मथुरा। महानगर में प्रतिदिन हो रही घंटो की अघोषित विघुत कटौती से गुस्साए नागरिकों के कोप का भाजन बनने से बचने के लिए बिजली अधिकारियों ने चोरी पकड़ने का अभियान तेज कर दिया है।
बिजली लोड बढ़ने पर एवं हाई लाइन लॉस फीडर क्षेत्रों में इंजीनियरों के निर्देशन में कई टीमों ने चेकिंग अभियान चलाया । 20 से अधिक स्थानों पर बिजली चोरी पकडे जाने की सूचना है । आकाशवाणी, दरेसी क्षेत्र में लोड अधिक बढ़ रहा है। मथुरा जोन के चीफ इंजीनियर एसके जैन ने निर्देशित किया कि लोड एवं सप्लाई पर नजर रखते हुए बिजली चोरी वाले क्षेत्रों में समय-समय पर अभियान चलाएं। सही उपभोक्ताओं को अच्छी सप्लाई मिले और उनको किसी प्रकार की परेशानी न हो। पीक अवर में लोड चेक करें।
उधर बिजली सिस्टम सुधार की दिशा में आवश्यक कदम तेजी से उठाए जाने लगे हैं। अधिकारी एवं इंजीनियर अपने-अपने क्षेत्रों में रात्रि के समय निरीक्षण कर बिजलीघर का लोड एवं सप्लाई की जानकारी कर रहे हैं। रात में मथुरा जोन के चीफ इंजीनियर सहित अन्य अधिकारियों ने निरीक्षण कर व्यवस्थाओं को परखा। बिजलीघर के रिकार्ड चेक किए। मुख्यालय द्वारा रिपोर्ट भी मांगी जा रही है।