बरसाना। कस्बा में सोलो डांस कंपटीशन कार्यक्रम हुआ जिसके आयोजक विक्रम सिंह और हरिओम ठाकुर थे । डांस कंपटीशन में निर्णायक रिंकू जैज़ फंक रहे | कार्यक्रम के मुख्य अतिथि बरसाना नगर पंचायत अध्यक्ष के प्रतिनिधि पदम सिंह फौजी रहे। सब जूनियर वर्ग नृत्य प्रतियोगिता की प्रथम विजेता काव्या सिंह द्वितीय भूमिका तृतीय दिव्यान रहे। इस डांस कंपटीशन के जूनियर वर्ग में लकी पॉप प्रथम कृष्ण द्वितीय मोहित विजेता तृतीय रहे। प्रतियोगिता के सीनियर वर्ग में प्रथम गौरव यादव द्वितीय हर्ष फ्लेक्स तृतीय सूरज नागर विजेता रहे। कार्यक्रम के विशिष्ट अतिथि कुंवर राकेश सिसोदिया विनय मिश्रा राकेश शर्मा राकेश भैया जी शायर दीपक सिंह आजाद रहे। सफल संचालन श्याम कौशिक द्वारा किया गया।