मथुरा। बहुजन समाज पार्टी के नेता कमलकांत उपमन्यु, देवेंद्र गौतम गुड्डू और भोला यादव दवा वाले ने बुधवार को एक साथ भारतीय जनता पार्टी की सदस्यता ग्रहण कर ली है।
तीनों नेताओं को प्रदेश के पूर्व परिवहन मंत्री एवं भाजपा मथुरा जनपद प्रभारी अशोक कटारिया राज्यसभा सांसद तेजवीर सिंह मथुरा वृंदावन नगर निगम के मेयर विनोद अग्रवाल एवं महानगर अध्यक्ष घनश्याम लोधी श्याम सिंघल द्वारा पार्टी ज्वाइन कराई गई। तीनों नेताओं के साथ उनके बड़ी संख्या में समर्थकों ने भी भाजपा की सदस्यता ली है। ज्ञात रहे कि नेता कमल कांत उपमन्यु सांसद का देवेंद्र गौतम विधायक का तथा भोला यादव एमएलसी का चुनाव लड़ चुके हैं।