मथुरा । गर्मी का मौसम शुरू हो चुका है। निरंतर तापमान में इजाफा देखने को मिल रहा है। ऐसे में मथुरा वृंदावन क्षेत्र में पेयजल आपूर्ति सुनिश्चित करने की रणनीति पर नगर निगम ने काम करना शुरू कर दिया है। इसे लेकर नगर आयुक्त शशांक चौधरी ने संबंधित अधिकारियों के साथ बैठक की।
गर्मी के मौसम में नगर निगम मथुरा वृंदावन क्षेत्र अंतर्गत जल आपूर्ति सुनिश्चित किए जाने के दृष्टिगत नगर आयुक्त ने जलकल के महाप्रबंधक, सहायक अभियंता, जल निगम के अधिशासी अभियन्ता एवं नगर निगम के अन्तर्गत ट्यूबवेल संचालन व मरम्मत के लिए अधिकृत संस्थाओं के प्रतिनिधियों को साथ साथ दिशा निर्देश दिए। नाराजगी जताते हुए कहा कि जलापूर्ति के लिए स्थापित ट्यूबवेलो के बार बार खराब हो जाने की शिकायत सर्वाधिक आती हैं। इस स्थिति पर नियंत्रण किया जाए। ट्यूबवेल के संचालन एवं मरम्मत के लिए अधिकृत संस्थाओं के प्रतिनिधियों को निर्देशित किया कि ट्यूबवेल में गुणवत्ता युक्त मानक अनुरूप मोटरों का ही उपयोग किया जाए। किसी भी ट्यूबवेल में खराबी आने पर संबंधित अवर अभियंता तत्काल ट्यूबवेल की मरम्मत अधिकृत संस्था के माध्यम से करवाना सुनिश्चित करें। रिबोरिंग के कार्यों को समय अंतर्गत पूर्ण कर लिया जाए।
उन्होंने जलकल के अधिकारियों को निर्देशित किया कि नगर निगम मथुरा वृंदावन क्षेत्र अंतर्गत समस्त ट्यूबवैलो का सर्वे करा कर पुरानी मोटरों का चिन्हांकन कर लिया जाए एवं उनके स्थान पर नई मोटर लगाने की कार्यवाही की जाए। जल निगम के अधिकारियों को निर्देशित किया कि जिन क्षेत्रों में गंगाजल की आपूर्ति की जाती है वहां निर्धारित समयानुसार निर्बाध जलापूर्ति सुनिश्चित की जाए। वार्डों में जलापूर्ति के लिए बिछाई जा रही पाइप लाइन के कार्य को क्षेत्रीय पार्षद गणों का सहयोग लेते हुए समय अंतर्गत कार्य पूर्ण कराए।
साथ ही निर्देशित किया गया कि नवीन सम्मिलित क्षेत्रों में आवश्यकतानुसार पेयजल के लिए पाइप लाइन व सीवर लाइन बिछाए जाने के लिए सर्वे कर प्रस्ताव प्रस्तुत किया जाय। साथ ही जलापूर्ति के लिए समस्त टैंकरों को तैयार रखा जाए जिससे किसी भी क्षेत्र में ब्रेकेज होने पर टैंकरों के माध्यम से तत्काल जलापूर्ति सुनिश्चित कराई जा सके। जिससे नागरिकों को जलापूर्ति में किसी भी प्रकार की कठिनाई का सामना न करना पड़े।