प्रस्तुति : kalashanti jyotish
मोबाइल नं. 91-6261231618
मेल : kalashantijyotish@gmail.com
वेबसाइट : https://kalashantijyotish.com
मेष लग्नराशि (Aries):➤ ॐ इस सप्ताह की शुरुआत आपके लिए अच्छी बनी रहेगी। व्यापारिक साझेदारो के साथ आपके संबंध मजबूत होंगे तथा व्यापारिक लाभ प्राप्ति निर्मित हो सकते है। हफ्ते का मध्य भाग आपको शारीरिक परेशानिया दे सकता है साथ ही आपके खर्चो मैं वृद्धि संभव है। अतः धन का व्यय पूर्ण सोच विचार कर ही करे। इस हफ्ते भाई बहनों का पूर्ण सहयोग आपको प्राप्त होगा तथा उनके द्वारा आपको लाभ की प्राप्ति मिल सकती है। इस हफ्ते धार्मिक क्रिया कलापो मैं आपकी रूचि बढ़ सकती है। प्रेम सम्बन्धो को लेकर इस हफ्ते सकारात्मक रिजल्ट आपको मिल सकते है।
वृषभ लग्नराशि (Taurus):➤ ॐ इस सप्ताह आपको धन सम्बन्धी मामलो मैं सफलता की प्राप्ति मिल सकती है। किसी को दिया हुआ धन इस हफ्ते आपको वापिस मिल सकता है। नौकरी कर रहे जातको के लिए हफ्ता सामान्य बना रहेगा तथा व्यापारी वर्ग के लोगो के लिए अधिक लाभ तथा मुनाफे बाला बना रहेगा। इस हफ्ते जीवनसाथी के साथ प्रेम भाव मैं वृद्धि हो सकती है। तथा उनके साथ कही घूमने जा सकते है। छात्रवर्ग के लिए हफ्ता मिश्रित फल देने वाला रहेगा। हफ्ते का अंतिम भाग शारीरिक परेशानियाँ दे सकता है। अतः सेहत का ध्यान रखे। साथ ही अपनी वाणी पर संयम बनाये रखे। ।
मिथुन लग्नराशि (Gemini) :➤ ॐ इस सप्ताह की शुरुआत मैं ही धन की प्राप्ति होने से मन प्रसन्न होगा। कार्यक्षेत्र मैं स्तिथियाँ अच्छी बनी रहेगी। सहकर्मियों तथा अधिकारियो का पूर्ण सहयोग आपको इस हफ्ते प्राप्त होगा। इस हफ्ते यात्राओं की अधिकता बनी रह सकती है। हफ्ते के मध्य मैं आपके खर्चो मैं वृद्धि संभव है। विद्यार्थियों को इस हफ्ते अच्छे परिणाम प्राप्त हो सकते है। पारिवारिक तथा वैवाहिक जीवन मैं अगर कोई समस्या थी तो वह इस हफ्ते दूर हो सकती है। इस हफ्ते व्यर्थ के वाद विवाद से अपने आप को दूर रखे अन्यथा आप मानसिक रूप से परेशान हो सकते है।
कर्क लग्नराशि (Cancer):➤ ॐ इस सप्ताह की शुरुआत मैं आपको कुछ तकलीफो का सामना करना पड़ सकता है। कार्यक्षेत्र को लेकर स्तिथिया आपके पक्ष मैं बनी रह सकती है। इस हफ्ते छोटे मोटे धन लाभ आपकी खुशियाँ बड़ा सकते है। छात्रों के लिए हफ्ता अच्छे परिणाम देने वाला बना रहेगा। इस हफ्ते आपको संतान से सुख तथा लाभ की प्राप्ति हो सकती है। पारिवारिक तथा वैवाहिक जीवन खुशियों भरा बना रहेगा। सेहत का ध्यान रखे हफ्ते के अंत मैं कुछ शारीरिक परेशानिया हो सकती है। इस हफ्ते व्यर्थ की यात्रा तथा व्यर्थ का खर्च आपको परेशान कर सकता है।
सिंह लग्नराशि (Leo): ➤ ॐ इस सप्ताह की शुरुआत मैं अचानक किसी प्रकार का लाभ मिलने से आपको खुशी मिल सकती है। कार्यक्षेत्र के हिसाब से हफ्ता अच्छा व्यतीत होगा। इस हफ्ते आप किसी व्यापारिक यात्रा पर जा सकते है जो की आपके लिए लाभदायक सिद्ध होगी। छात्र वर्ग के लिए हफ्ता मिले जुले फल देने बाला बना रहेगा। संतान की सेहत को लेकर चिंतित हो सकते है। अधिक दौड़ भाग के कारण आपको शारीरिक थकान महसूस हो सकती है। धन लाभ हो सकता है।
कन्या लग्नराशि (Virgo):➤ ॐ इस सप्ताह आपका साहस तथा पराक्रम बहुत बड़ा चढ़ा रहेगा जिसके चलते आप अपने सभी कार्य आसानी से समय से पूर्ण कर लेंगे। इस हफ्ते भाई लोगो द्वारा आपको लाभ प्राप्त हो सकता है। पारिवारिक तथा वैवाहिक सुख की प्राप्ति होगी। नौकरी कर रहे जातको के लिए हफ्ता सामान्य बना रहेगा। हो सकता है कार्यस्थल पर सहकर्मियों का सहयोग इस हफ्ते कम प्राप्त हो। व्यापारियों के लिए पूर्ण हफ्ता लाभकारी बना रहेगा। किसी के साथ व्यर्थ के वाद विवाद मैं न उतरे उचित रहेगा।
तुला लग्नराशि (Libra):➤ ॐ इस सप्ताह नौकरी व्यापार से सम्बंधित अच्छे समाचार आपको प्राप्त हो सकते है। नए कार्यो की प्राप्ति हेतु यह हफ्ता अच्छा व्यतीत हो सकता है। इस हफ्ते आपका स्वास्थ्य अच्छा बना रहेगा। कार्यो के सिलसिले मैं यात्रा हो सकती है। अचानक धन लाभ की प्राप्ति होने से आपकी आर्थिक स्तिथि को मजबूती मिल सकती है। कार्यक्षेत्र मैं वरिष्ठ सहयोगियों का पूर्ण सहयोग आपको प्राप्त होगा। छात्र वर्ग के लिए हफ्ता संतोषजनक बना रहेगा। इस हफ्ते आप सुखद पारिवारिक जीवन व्यतीत कर सकते है।
वृश्चिक लग्नराशि (Scorpio):➤ ॐ इस सप्ताह की शुरुआत मैं कुछ खर्चा आपका हो सकता है। धनलाभ के लिहाज से हफ्ता अच्छा बना हुआ है। वैवाहिक जीवन मैं कुछ परेशानी आपको मिल सकती है। अविवाहित लोगो के लिए हफ्ता अच्छे समाचार देने बाला रहेगा। कार्यक्षेत्र मैं स्तिथियाँ आपके पक्ष मैं बनी रहेगी। अधिकारी वर्ग द्वारा आपके कार्यो की प्रशंसा की जा सकती है। जो जातक सरकारी कार्यो से जुड़े है उनके लिए हफ्ता अच्छे लाभ देने के संकेत दे रहा है। इस हफ्ते आपके धनकोष मैं वृद्धि के अच्छे अबसर बने रहेंगे। छात्रों तथा संतान के लिए हफ्ता सामान्य रहेगा।
धनु लग्नराशि (Sagittarius):➤ ॐ इस सप्ताह आपको कई प्रकार के लाभों की प्राप्ति हो सकती है। ऐसा कोई कार्य जिसके लिए आप लम्बे समय से प्रयासरत थे उसमे इस हफ्ते सफलता मिलने की अच्छी सम्भावना है। हफ्ते का मध्य भाग यात्राओं तथा खर्चो से भरा बना रह सकता है। इस हफ्ते कार्यो को लेकर दौड़ भाग अधिक बनी रह सकती है। पारिवारिक तथा वैवाहिक जीवन मैं अगर किसी तरह की परेशानी बनी हुई थी तो इस हफ्ते उसमे राहत महसूस करेंगे। छात्र वर्ग का अपने क्षेत्र मैं प्रदर्शन अच्छा बना रहेगा। अधिकारी वर्ग द्वारा इस हफ्ते आपको अच्छे लाभ मिल सकते है।
मकर लग्नराशि (Capricorn):➤ ॐ इस सप्ताह आपको नौकरी तथा व्यापार से अच्छे लाभ प्राप्ति के योग बन सकते है। वरिष्ठ अधिकारी आपके कार्यो से प्रसन्न बने रहेंगे तथा कार्यो मैं आपकी साहयता के लिए आगे आएंगे। इस हफ्ते आप अपनी संतान के साथ समय व्यतीत कर सकते है तथा संतान सुख प्राप्त करेंगे। छात्र वर्ग के लिए हफ्ता अच्छे रिजल्ट देने बाला बना रहेगा। उनको अपनी मेहनत का सुखद परिणाम प्राप्त होगा। पारिवारिक तथा वैवाहिक जीवन अच्छा बना रहेगा। प्रेम सम्बन्ध को लेकर कुछ सकारात्मक परिणाम मिल सकते है। हफ्ते के अंतिम भाग मैं सेहत का ध्यान रखे।
कुंभ लग्नराशि (Aquarius):➤ ॐ इस सप्ताह आपको भाग्य का सहयोग प्राप्त होगा।धार्मिक कार्यो मैं हिस्सेदारी बढ़ सकती है। नौकरी व्यापार को लेकर अच्छे समाचार इस हफ्ते आपको मिल सकते है। इस हफ्ते आपके जीवन साथी को पदलाभ तथा धन लाभ की प्राप्ति हो सकती है। छात्र वर्ग को इस हफ्ते अधिक परिश्रम के उपरांत सफलता की प्राप्ति होगी। संतान की सेहत का ध्यान रखे तथा उनके साथ आपके वैचारिक मतभेद हो सकते है। धन लाभ के लिहाज से हफ्ता पक्ष मैं बना रहेगा।
मीन लग्नराशि (Pisces):➤ ॐ इस सप्ताह आपको चल रही शारीरिक तकलीफो मैं राहत की प्राप्ति मिल सकती है। कार्यो को लेकर बनायीं जा रही योजनाए इस हफ्ते आपको सफलता दे सकती है। इस हफ्ते आप किसी नए कार्य की शुरुआत भी कर सकते है। नौकरी पेशा वर्ग के लोगो को कुछ परेशानी मिल सकती है। इस हफ्ते कार्यो की अधिकता आपको शारीरिक तथा मानसिक रूप से परेशान कर सकती है। हफ्ते का अंतिम भाग अचानक धन का लाभ दिला सकता है।