जयपुर । राजस्थान की जालोर लोकसभा सीट पर पूर्व मुख्यमंत्री अशोक गहलोत की प्रतिष्ठा दांव पर है। कांग्रेस ने यहां से गहलोत के बेटे वैभव को टिकट दिया है। अपने बेटे को जिताने के लिए अशोक गहलोत ने अपनी पूरी ताकत झोंक रखी है। गहलोत लगातार जालोर -सिरोही लोकसभा क्षेत्र में कैंपेन कर सियासी समीकरणों को सुलझाने में लगे हुए हैं। इधर, गहलोत की प्रतिष्ठा को दांव पर देखकर बीजेपी उन्हें घेरने का प्लान बना रही है। जिसके कारण वैभव गहलोत की राह में मुश्किलें खड़ी हो सकती हैं। बीजेपी की सदस्यता ग्रहण करने के बाद लाल डायरी से सुर्खियों में आए राजेंद्र गुढ़ा अब गहलोत से अपना पुराना हिसाब किताब करने को बेताब हैं। उनके इस बयान से साफ हो गया है कि गुढ़ा वैभव गहलोत की जीत में निश्चित रूप से रोड़ा डालेंगे।
पिछले लोकसभा चुनाव 2019 में वैभव गहलोत को जोधपुर में गजेंद्र सिंह शेखावत से करारी हार मिली थी। हालांकि गहलोत ने अपने कार्यकाल में बेटे वैभव को RCA का अध्यक्ष बना दिया, लेकिन पिछले दिनों आरसीए से इस्तीफा देने के बाद से वैभव अपनी सियासी जमीन तलाशने में लगे हुए हैं। उनके सामने बीजेपी की लुंबाराम चौधरी टक्कर में हैं। इस स्थिति में बेटे को जिताने के लिए अशोक गहलोत अपने पूरे परिवार के साथ इस मिशन में जुटे हुए हैं।
गहलोत की पत्नी और पोती भी चुनावी समर में उतरी
वैभव गहलोत के नामांकन सभा में अशोक गहलोत की पत्नी सुनीता गहलोत भी अपने बेटे को जिताने के लिए प्रचार में आई। इस दौरान गहलोत ने भावुक अपील करते हुए लोगों से कहा कि ‘मेरी पत्नी कभी भी किसी चुनावी सभा में नहीं जाती है, लेकिन हमने वैभव को आपको सौंप दिया है। अब इसको कैसे जिताना है? यह आपकी जिम्मेदारी है। इसी तरह वैभव की बेटी ने भी सोशल मीडिया पर वीडियो पोस्ट कर अपने पापा को वोट देकर जीत दिलाने का आग्रह किया। इस चुनाव में अशोक गहलोत अपने बेटे वैभव को जिताने के लिए लगातार इमोशनल कार्ड खेल रहे हैं।
राजेंद्र गुढ़ा वैभव के रास्ते में खड़ी करेंगे मुश्किलें
गहलोत सरकार के पूर्व मंत्री और शिवसेना (शिंदे गुट) के कोऑर्डिनेटर राजेंद्र गुढ़ा एक बार फिर अशोक गहलोत के बेटे वैभव की राह में बड़ी मुश्किल खड़ी करने वाले हैं। उन्होंने बीजेपी के साथ संयुक्त प्रेस वार्ता करते हुए कहा कि प्रदेश की सभी लोकसभा सीटों पर मैं बीजेपी का प्रचार करूंगा। इसमें विशेष रूप से जालोर सिरोही सीट पर बीजेपी के प्रचार के लिए जाऊंगा। जहां से पूर्व मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के बेटे वैभव गहलोत कांग्रेस से चुनाव लड़ रहे हैं। इसके चलते वैभव गहलोत के लिए मुश्किलें बढ़ती नजर आ रही हैं।
गुढ़ा ने कहा- ‘अब कर्ज चुकाने का वक्त आ गया है’
जालोर-सिरोही लोकसभा सीट से कांग्रेस के प्रत्याशी पूर्व मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के पुत्र वैभव गहलोत चुनाव मैदान में है। राजेंद्र गुढ़ा ने कहा कि अब अशोक गहलोत का कर्ज चुकाने का वक्त आ गया है। इसलिए जालोर सिरोही की लोकसभा सीट पर खासतौर से पहुंचकर बीजेपी का प्रचार करूंगा। इसके लिए मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने भी मुझे खासतौर से इस सीट पर प्रचार के लिए कहा है।
लाल डायरी के कारण सुर्खियों में आए थे राजेंद्र गुढ़ा
राजेंद्र गुढ़ा सचिन पायलट खेमे के माने जाते हैं। गुढ़ा ने कई बार सचिन पायलट को मुख्यमंत्री बनाने के लिए अपनी आवाज उठाई थी। गुढ़ा गहलोत सरकार के अंतिम दिनों में लाल डायरी को लेकर सुर्खियों में आए थे। इसके साथ ही गहलोत सरकार पर भ्रष्टाचार के आरोप भी लगाए थे। इस दौरान उन्होंने कथित लाल डायरी के पन्ने भी सार्वजनिक किए। उन पन्नों में से एक पन्ने में लिखा हुआ था कि पूर्व मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के पुत्र वैभव गहलोत कह रहे हैं कि अपनी सरकार तो नहीं आ रही है।