मथुरा। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का होली से पहले मथुरा आगमन प्रस्तावित है। इसे देखते हुए प्रशासनिक अधिकारी तैयारियों को अंतिम रूप देने में जुट गए हैं। खासकर उन परियोजनाओं को पूरा करने में पूरी ताकत लगाई जा रही है जिनका मुख्यमंत्री उद्धघाटन और शिलान्यास करेंगे। इसी के मद्देनजर सोमवार को उत्तर प्रदेश ब्रज तीर्थ विकास परिषद के सीईओ एसबी सिंह और नगर आयुक्त शशांक चौधरी ने डेंपियर नगर स्थित पाज्चाजन्य प्रेक्षागृह का निरीक्षण किया।
करीब 19 करोड लागत वाला यह प्रेक्षागृह रंगमंच उच्च मापदंडों के अनुरूप तैयार किया जा रहा है। यह पूरी तरह से वातानुकूलित है। यहां आठ सौ से अधिक लोगों के बैठने की व्यवस्था की गई है। इसमें चेंजिग रूम से लेकर रिहर्सल रूम भी है।
इसके निरीक्षण के लिए सोमवार को पहुंचे ब्रज तीर्थ विकास परिषद के सीईओ एसबी सिंह और नगर आयुक्त शशांक चौधरी ने इसकी साज सज्जा की पूरी जानकारी मौके पर मौजूद अवर अभियंता विमल कोहली आदि अभियंताओं से ली। बाहरी परिसर के अलावा दोनों अधिकारियों ने प्रेक्षागृह के मंच को भी देखा। ज्ञात रहे कि मुख्यमंत्री के
प्रस्तावित कार्यक्रम के दौरान इस प्रेक्षागृह के अलावा वृंदावन में बन रहा लक्ष्मण शहीद स्मारक और गोवर्धन स्थित सूरदास ब्रजभाषा अकादमी भवन का भी उद्धघाटन मुख्यमंत्री द्वारा किया जाना है। मथुरा में उत्तर प्रदेश ब्रज तीर्थ विकास परिषद के सीईओ और मथुरा-वृंदावन विकास प्राधिकरण के उपाध्यक्ष का दायित्व संभालने के बाद एसबी सिंह इन तीनों प्रोजेक्ट को पूरा कराने में अपनी ताकत लगा रहे हैं। वे प्रतिदिन इन प्रोजेक्टों की प्रगति जानने के लिए मौके पर पहुंच कर संबंधित अधिकारियों को अधूरे कार्यों को समय से पूरा करने के दिशा निर्देश भी दे रहे हैं। संभावना है कि यह तीनों प्रोजेक्ट इस सप्ताह पूरी तरह से तैयार हो जाएंगे।