– कमिश्नर के आदेश के बाद विकास प्राधिकरण ने चिंहित किए अवैध निर्माण
– ध्वस्तीकरण की कार्रवाई के साथ भवन स्वामियों के खिलाफ होगी रिपोर्ट दर्ज
मथुरा। बरसाना और छाता में अब विकास प्राधिकरण का बुल्डोजर चलने जा रहा हैैै। कमिश्नर के सख्त रुख के बाद विप्रा इंजीनियारों ने यहां अवैध निर्माण की सूची तैयार कर ली है जिन्हें ढहाया जाना है। इसमें-अवैध कॉलोनियाा शामिल हैं। विकास प्राधिकरण की इस कार्रवाई की भनक लगते ही भू माफिया में खलबली मच गई है।
21 फरवरी को मथुरा-वृंदावन विकास प्राधिकरण की बोर्ड बैठक में कमिश्नर रितु माहेश्वरी ने अवैध निर्माण को लेकर गंभीर चिंता जाहिर की थी। नाराजगी जाहिर करते हुए कमिश्नर ने तेजी से पनप रही अवैध कॉलोनियों को ध्वस्त करने के निर्देश विप्रा अधिकारियों को दिए थे। कमिश्नर के सख्त रुख को देखते हुए विकास प्राधिकरण सचिव अरविंद कुमार द्विवेदी ने छाता और बरसाना क्षे़़त्र में बन रही अवैध कॉलोनियों की सूची तैयार करा ली है। तैयार कराई गई अवैध कॉलोनियों की इस सूची के दौरान उन्होंने सहायक अभियंता और अवर अभियंताओं से स्पष्ट कहा है कि इस सर्वे में कोई भी अवैध कॉलोनी सूची से बाहर रह जाती है तो इसका उत्तर दायित्व संबंधित अभियंताओं का होगा।
प्राधिकरण सचिव अरविंद कुमार द्विवेदी ने बताया कि 27 फरवरी से ऐसी सभी अवैध कॉलोनियों के खिलाफ बरसाना और छाता में ध्वस्तीकरण अभियान चलाया जाएगा। इसमें बगैर नक्शा की स्वीकृति के बने भवनों को भी ध्वस्त किया जाएगा। सचिव ने यह भी बताया कि अवैध कॉलोनी निर्माण करने वाले लोगों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कराई जाएगी। अब तक-अवैध कॉलोनियों को ध्वस्तीकरण के लिए चिंहित किया गया है। सचिव ने बताया कि इस सूची में बड़ी संख्या में कालौनी है जिनको नोटिस जारी किया जा चुके है।