मथुरा। मथुरा वृंदावन विकास प्राधिकरण की टीम ने सोमवार को 60 लाख के टैक्स की बकायेदारी पर नयति हॉस्पिटल को सीज कर दिया है। हालांकि नयती हॉस्पिटल पिछले कई सालों से बंद है। मथुरा वृंदावन नगर निगम के कर विभाग की टीम पिछले कुछ दिनों से टैक्स वसूली के लिए विशेष अभियान चला रही है। सोमवार को नगर आयुक्त शशांक चौधरी के निर्देशो के अनुपालन में शिवकुमार गौतम मुख्य कर निर्धारण अधिकारी के नेतृत्व में प्रवर्तन दल की टीम के साथ कर निर्धारण अधिकारी, राजस्व निरीक्षक, कर विभाग के कर्मचारियों ने नयति हाॅस्पीटल को सीज किये जाने की कार्यवाही की। नयति हाॅस्पीटल पर कर के मद में लगभग 60 लाख का बकाया चल रहा है। जिसके भुगतान के लिए नगर निगम द्वारा समस्त औपचारिकताऐं पूर्ण किये जाने के उपरान्त भी बकाया धनराशि का भुगतान नयति हाॅस्पीटल द्वारा नहीं किया गया। गौरतलब रहे कि पिछले कुछ सालों से नयति हाॅस्पीटल का संचालन बंद है।