मथुरा। मथुरा-वृंदावन विकास प्राधिकरण के नए सचिव ने कार्यभार संभालते ही अवैध निर्माण और विना स्वीकृति के विकसित की जा रही अवैध कॉलोनीयो के खिलाफ कार्रवाई करना प्रारंभ कर दिया है। प्राधिकरण सचिव अरविंद कुमार द्विवेदी को अभी सचिव का पदभार संभाले 2- 4 दिन हुए हैं । उन्होंने उपाध्यक्ष नगेंद्र प्रताप के आदेश पर प्राधिकरण क्षेत्र की दिशा और दशा बिगाड़ने में अहम भूमिका निभाने वाले अवैध निर्माण कर्ताओं के खिलाफ बाबा का बुलडोजर चलाना शुरू कर दिया है। इस अवैध कालोनी के खिलाफ वाद संख्या 366 /22-23 की पत्रावली जब उनके सामने लाई गई तो उन्होंने अबिलम्ब कार्यवाही के आदेश निर्गत कर दिए।
आज जेसीबी से एसडीएम गोवर्धन के नेतृत्व में धवस्तीकरण की कार्यवाही बरसाना कस्बा में गोवर्धन रोड पर गुड्डू सेठ द्वारा दो हेक्टेयर में काटी गई अवैध कॉलोनी में की गई। प्राधिकरण के ओ एस डी प्रसून द्विवेदी ने बताया कि कार्रवाई के दौरान सहायक अभियंता भगवान सिंह और दीप शिखर गुप्ता मनीष तिवारी आदि प्राधिकरण के कर्मचारी मौजूद रहे। जेसीबी से उक्त अवैध कॉलोनी में प्लॉटों की चाहर दिवारी साइट कमरे सड़क आदि को तोड़ दिया गया है।