आगरा। सुनियोजित विकास सुंदर आगरा की परिकल्पना को लेकर शुक्रवार को आगरा विकास प्राधिकरण के नवागत सचिव क्रांति शेखर सिंह ने विभागीय अधिकारी और अभियंताओं की बैठक में स्पष्ट निर्देश दिए की अवैध निर्माण और बिना मानचित्र स्वीकृत कराए किसी भी प्रकार के निर्माण कहीं भी बर्दाश्त नहीं किए जाएंगे। इस मामले में उन्हें कोई शिकायत मिलती है तो वह संबंधित सेक्टर के अभियंता के खिलाफ दंडात्मक कार्रवाई करने से कदापि नहीं हिचकेंगे।
बैठक में सचिव क्रांति शेखर सिंह ने निर्देश दिए कि निजी या व्यवसायिक अवैध निर्माण के साथ-साथ समूचे प्राधिकरण क्षेत्र में कहीं भी अवैध कालोनी विकसित नहीं होने पाए उसके लिए योजनाबद्ध तरीके से करवाई आवश्यक है। सचिव के सख्त तेवर से प्राधिकरण के अधिकारियों और कर्मचारियों के होश फाख्ता हो गए है।