मनोज वार्ष्णेय
राया। कस्बा के मांट रोड स्थित गोपाल बाग मैदान में लगे आतिशबाजी बाजार में भीषण आग लगने की खबर है। सूत्रों का कहना है कि वहां करीब दो दर्जन दुकानें लगी हुई थी जिनमे से करीब एक दर्जन दुकान बुरी तरह जलकर स्वाहा हो गई है । दुर्घटना होने के एक घंटे बाद तक फायर बिग्रेड की गाड़ियां मौके पर नहीं पहुंची थी। निजी एम्बुलेंस से बुरी तरह झुलसे लोगो को अस्पताल भेजा गया है। अग्निकांड में डेढ़ दर्जन वाइक के जलने की भी खबर है।
बताया जाता है रविवार दोपहर आतिशबाजी बाजार में भीषण आग अचानक आग लग गई जिससे वहां बुरी तरह पटाखे जलने लगे। भगदड़ मचने और झुलसने की वजह से काफी लोगों के घायल होने की खबर भी आ रही है। जलने की वजह से कई लोगो की स्थिति बुरी हो गई है। हर तरफ धुंआ ही नजर आ रहा था। जले हुए लोग मैदान में पड़े देख तमाशबीन लोगो के भी होश फाख्ता हो गए। समाचार लिखे जाने तक पुलिस प्रशासनिक अधिकारी मौके पर आ गए थे। जलने वाले लोगो में दुकानदार ग्राहक बताये जाते है। नगर पंचायत राया के चेयरमैन राजकुमार अग्रवाल और पूर्व चेयरमैन राकेश शर्मा मौके पर पहुंच कर मदद में जुट देखे गए ।
बताया जाता है पटाखा बाजार में दीपावली के दिन दोपहर दो बजे भीषण आग लग गई। आग लगते ही भगदड़ मच गई। खरीदार और दुकानदार अपने वाहनों व दुकानों को छोड़कर जान बचाने के लिए दौड़ लिए। अग्निकांड में एक दर्जन से अधिक लोग झुलस गए हैं, जिन्हें परिजन निजी अस्पताल ले गए। पुलिस पहुंच गई। इसके अलावा अनेक लोग हथठेल पर देसी पटाखे बेच रहे थे। सुबह से बाजार में पटाखे खरीदने वालों की भीड़ जुटना शुरू हो गई। दोपहर दो बजे कस्बा एवं आसपास गांव के तमाम लोग पटाखे खरीदने पहुंचे। बाजार में खरीदारी हो रही थी। तभी किसी तरह एक दुकान में आग लग गई। आग लगते ही कुछ लोगों ने बुझाने का प्रयास किया, मगर सफलता नहीं मिली। इसके बाद पटाखों में आग लगने से वे इधर-उधर अन्य दुकानों में जा गिरे, जिससे भीषण आग लग गई। दो दर्जन दुकानों में आग लगने से लोग दहशत में आ गए। भगदड़ मच गई। दुकानदार व भीड़ जान बचाने के लिए सुरक्षित ठिकानों की ओर भाग लिए। कई लोग आग बुझाने एवं उसकी चपेट में आकर झुलस गए। आधा घंटे में सूचना के बाद भी कोई दमकल व एंबुलेंस नहीं पहुंच सकी।