श्री अक्रूर धाम गोपीनाथ फाउंडेशन की नवीन कार्यकारिणी का शपथ ग्रहण कार्यक्रम भी होगा
मथुरा। श्री वार्ष्णेय सेवा समिति द्वारा आयोजित होने वाले शरद पूर्णिमा महोत्सव (26,27 अक्टू) की तैयारी हेतु एक बैठक का आयोजन श्री अक्रूर धाम प्रांगण में हुआ जिसमें आगामी महोत्सव को लेकर चर्चा हुई साथ ही उक्त कार्यक्रम हेतु निमंत्रण पत्रिका का विमोचन किया गया ।
उक्त कार्यक्रम दो दिवसीय शरद पूर्णिमा महोत्सव के रुप में मनाया जाएगा पहले दिन महराजा अक्रूर जी की भव्य शोभायात्रा वृंदावन के मुख्य बाजारों से गुजरेगी जिसका उद्घाटन शांति दूत और प्रियकांत जू मंदिर के प्रसिद्ध भागवत कथा वाचक देवकी नंदन ठाकुर महराज करेंगे वही मुख्य अतिथि के रूप में कमल किशोर वार्ष्णेय सुशील वार्ष्णेय, योगेश गुप्ता, सुधीर वार्ष्णेय, राकेश वार्ष्णेय, राकेश गुप्ता साई आदि होंगे। शोभा यात्रा में भिभिन्न झाकियों के साथ, मां काली की सवारी एवं बैंड के साथ अक्रूर जी झांकी निकाली जायेगी वही समाज की मातृ शक्ति द्वारा विशेष डांडिया का प्रस्तुतिकरण होगा। अलीगढ़ की संस्था वार्ष्णेय पहल द्वारा अक्रूर जी शोभायात्रा मार्ग को स्वयं साफ किया जाएगा। कार्यक्रम में विभिन्न राजनीतिक सामाजिक और अग्रणी वार्ष्णेय समाज के महानुभावों का सम्मान किया जाएगा।
27 अक्टू. शुक्रवार को श्री अक्रूर धाम गोपीनाथ फाउंडेशन का नवीन कार्यकारिणी के शपथ ग्रहण कार्यक्रम भी होगा जिसमे मुख्य अतिथि के रूप में प्रदेश सरकार के गन्ना मंत्री चौधरी लक्ष्मी नारायण एवं पूर्व नगर विकास मंत्री महेश गुप्ता, अलीगढ़ विधायक मुक्ता राजा, चंदौसी की नगर पालिका अध्यक्ष लता वार्ष्णेय एवं पूर्व मंत्री पंडित श्याम सुंदर शर्मा सम्मिलित होंगें।
कार्यक्रम में सुबह प्रात 9 बजे महाराजा अक्रूरजी एवं गिर्राज महाराज के महा अभिषेक/पंचामृत अभिषेक के साथ आरंभ होगा तदोपरांत साधु सेवा जिसमें विभिन्न संतो की सेवा द्वारा नर सेवा नारायण सेवा का भाव परिपूर्ण किया जाए एवं मां यमुना का दोपहर में पूजन कर अभिषेक किया जाएगा साथ ही सायं 6:00 बजे से छप्पन भोग दर्शन होंगे। 56 भोग श्री अक्रूर जी महाराज, श्री गिरिराज जी महाराज एवं श्री कृष्ण बलराम के सम्मुख अर्पित होंगे। श्री संत स्वरूप आनंद बाबा द्वारा अलौकिक भव्य महाआरती की जाएगी। संपूर्ण अक्रूर धाम प्रांगण को भव्य सतरंगी रोशनी से सजाया जाएगा साथ ही उक्त स्थान को विभिन्न अक्रूर जी की चल चित्रों से अवगत कराया जाएगा ।
बैठक में प्रमुख रूप से कमल किशोर वार्ष्णेय, डॉ डी.सी. गुप्ता, भीक चंद्र गुप्ता एलआईसी वाले, फूल चंद वार्ष्णेय, प्रमेश वार्ष्णेय, राजकुमार वार्ष्णेय राजू भैया, भानु प्रकाश वार्ष्णेय, मेघश्याम वार्ष्णेय, ई. लोकेश वार्ष्णेय, महेश वार्ष्णेय , सुजीत वार्ष्णेय, अशोक वार्ष्णेय खिलौने वाले, दशरथ गुप्ता, बृजेश गुप्ता, लवेश वार्ष्णेय, मुकेश वार्ष्णेय, प्रदीप वार्ष्णेय, पवन वार्ष्णेय, एड.जयनारायण वार्ष्णेय, इ.भूपेंद्र वार्ष्णेय, एड. रविंद्र कोठीवाल, विनोद वार्ष्णेय वेल्डिंग वाले, अमित गुप्ता, राधारमण गुप्ता आदि मुख्य रूप से उपस्थित रहे ।