अहमदाबाद । विश्व कप के पहले मैच में न्यूजीलैंड ने इंग्लैंड को नौ विकेट से हरा दिया। अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में गुरुवार को खेले गए टूर्नामेंट के पहले मुकाबले में कीवी टीम ने इंग्लैंड को 9 विकेट से हरा दिया। इंग्लैंड टीम से मिले 283 रन के लक्ष्य को न्यूजीलैंड ने महज 36.2 ओवर में एक विकेट खोकर हासिल कर लिया। टीम की ओर से डेवोन कॉनवे और रचिन रविंद्र ने शतकीय पारी खेली।
283 रन के लक्ष्य का पीछा करने उतरी न्यूजीलैंड की शुरुआत अच्छी नहीं रही। विल यंग बिना खाता खोले दूसरे ही ओवर में सैम करन का शिकार बने। हालांकि, इसके बाद क्रीज पर उतरे रचिन रविंद्र ने डेवोन कॉनवे के साथ मिलकर जमकर तबाही मचाई। कॉनवे और रविंद्र के आगे इंग्लिश टीम का मजबूत बॉलिंग अटैक मजाक बनकर रह गया। कीवी जोड़ी ने नरेंद्र मोदी क्रिकेट स्टेडियम में जमकर चौके-छक्कों की बरसात की और दूसरे विकेट के लिए 273 रन की रिकॉर्ड अटूट पार्टनरशिप जमाई।
https://twitter.com/ICC/status/1709950754465702030?ref_src=twsrc%5Etfw%7Ctwcamp%5Etweetembed%7Ctwterm%5E1709950754465702030%7Ctwgr%5E3699d4d4f3a6d9d38143c38239580688083e4430%7Ctwcon%5Es1_&ref_url=https%3A%2F%2Fwww.jagran.com%2Fcricket%2Fmatch-report-devon-conway-and-rachin-ravindra-smashed-century-as-new-zealand-beat-defending-champion-england-in-icc-world-cup-2023-opening-game-23548326.html
डेवोन कॉनवे और रचिन रविंद्र ने मिलकर जमकर तबाही मचाई। कॉनवे ने वर्ल्ड कप 2023 का पहला शतक 83 गेंदों पर ठोका। वहीं, रविंद्र विश्व कप के इतिहास में कीवी टीम की ओर से सबसे तेज सेंचुरी जमाने वाले बल्लेबाज बने। रविंद्र ने 82 गेंदों पर अपना शतक पूरा किया। कॉनवे 152 रन बनाकर नाबाद रहे। वहीं, रचिन ने 123 रन की नाबाद पारी खेली।
इससे पहले टॉस गंवाकर बल्लेबाजी करने उतरी इंग्लैंड की तरफ से सिर्फ जो रूट ही न्यूजीलैंड के गेंदबाजों का टिककर सामना कर सके। रूट ने बढ़िया बल्लेबाजी करते हुए 77 रन की दमदार पारी खेली। वहीं, कप्तान जॉस बटलर ने 43 रन बनाए। हालांकि, इन दोनों के अलावा कोई भी इंग्लिश बल्लेबाज कुछ खास कमाल नहीं दिखा सका। जॉनी बेयरस्टो और हैरी ब्रूक अच्छी शुरुआत का फायदा उठाने में नाकाम रहे, तो मोईन अली और लिविंगस्टन ने भी खासा निराश किया।