मथुरा। हरियाली तीज पर्व पर नगर निगम मथुरा-वृन्दावन द्वारा वृन्दावन नगर में श्री बांके बिहारी जी मंदिर के साथ-साथ सभी सप्तदेवालयो के आस-पास एवं मुख्य मार्गों, चौराहों तथा सम्पूर्ण वृन्दावन परिक्रमा मार्ग में विशेष सफाई करायी गयी है। उक्त सभी जगह भी रंगीन चूने का छिड़काव भी कराया गया है। नगर निगम मथुरा-वृन्दावन वृन्दावन परिक्रमा मार्ग एवं श्री बांके बिहारी जी मंदिर क्षेत्र में पूरे समय सफाई का कार्य कराया जा रहा है। नगर निगम मथुरा-वृन्दावन की उक्त सभी व्यवस्थाओं का निरीक्षण शनिवार को प्रातः 10 बजे नगर आयुक्त अनुनय झा द्वारा स्वयं किया गया है। निरीक्षण के दौरान श्री बांके बिहारी जी मंदिर के आस-पास प्रतिष्ठान संचालकों के अपने प्रतिष्ठान के सामने सफाई रखने एवं प्रतिष्ठान का सामान प्रतिष्ठान के सामने न लगाये जाने हेतु कहा गया।
श्री बांके बिहारी जी मंदिर के दर्शनार्थ आने वाले श्रद्धालुओं की सुविधा को दृष्टिगत रखते हुये नगर निगम द्वारा हरिनिकुंज चौराहे से लेकर विद्यापीठ चौराहा होते हुये श्री बांके बिहारी जी मंदिर की मुख्य गली तक रेलिंग लगवायी गयी है ताकि श्रद्धालु एक कतार में दर्शन कर सुगमता का अनुभवन प्राप्त कर सके, साथ ही श्रद्धालुओ को किसी भी प्रकार की समस्या का सामना न करना पडे। नगर निगम के प्रवर्तन द्वारा लगातार भ्रमणशील रहते हुये श्री बांके बिहारी जी मंदिर क्षेत्र में अस्थायी अतिक्रमण को लगातार हटवाया गया, जिससे श्रद्धालुओं को निकलने में असुविधा न हो।
इसी के साथ नगर निगम द्वारा विद्यापीठ चौराहे से लेकर श्री बांके बिहारी जी मंदिर एवं श्री राधावल्लभ मंदिर होते हुये जुगल घाट तक जगह-जगह डस्टबिन लगवाये गये है। नगर की सामाजिक संस्था ध्यानमूर्ति सेवा संस्थान के माध्यम से पीने की पानी एवं ग्लूकोज आदि की व्यवस्था की गयी है।
हरिनिकुंज से लेकर विद्यापीठ चैराहा होते हुये जुगल से घाट से जादौन पार्किंग वीआईपी मार्ग तक रि-सिटी, किंग्स सिक्योरिटी एवं नगर निगम के कर्मियों द्वारा श्रद्धालुओं के सुविधार्थ लगातार एनाउण्समेन्ट किया जा रहा है कि अपने जूते जूता घर में ही उतारे अपने आस-पास सफाई रखें।
श्री बांके बिहारी जी मंदिर क्षेत्र में सीवर से सम्बन्धित समस्या के निस्तारण हेतु 24×7 टीम को तैनात किया गया है। जिसमें उक्त क्षेत्र में एक स्थान पर सीवर ओवर-फ्लो की समस्या होने तत्काल ही मौके पर निराकरण करा दिया गया है।
अपर नगर आयुक्त क्रान्तिशेखर सिंह सभी इंतजामो की कमान संभाले हुए है। निरीक्षण के दौरान उप नगर आयुक्त मयंक यादव सहायक नगर आयुक्त लवकुश गुप्ता अधिशासी अभियंता रिजवान अहमद कर अधीक्षक हरिकृष्ण गुप्ता लिपिक श्रीगोपाल वशिष्ठ आदि उपस्थित रहे।