महावन। वर्तमान समय में जहां अधिकतर सरकारी स्कूलों में प्रति वर्ष छात्रों की संख्या कम होने की समस्या आ रही है वही मथुरा जनपद में एक माध्यमिक विद्यालय ऐसा भी है जहां छात्रों की संख्या अत्यधिक होने के कारण वहां प्रवेश बंद का बोर्ड लगाना पड़ा है।
महावन कस्बे में स्थित श्री के एच डी इंटर कॉलेज एक ऐसा विद्यालय है जहां गुणवत्ता एवं अवस्थापना सुविधाओं में निरंतर वृद्धि होने के कारण अग्रणी विद्यालयों में यह विद्यालय गिना जाने लगा है और इसी का परिणाम है कि इससे विद्यालय में निरंतर छात्र संख्या में वृद्धि हो रही है।
पहले यह भवन एक जीर्ण-शीर्ण भवन में संचालित था परंतु इसके लिए यहां के प्रधानाचार्य डॉ. संजय शर्मा एवं प्रबंधक डॉ सुरेंद्र शर्मा के भागीरथी प्रयासों से ब्रज के महान संत स्वामी शरणानंद महाराज ने इस विद्यालय को एक नए स्थान पर पूर्ण रूप से नया भवन बनवा कर एक नया रूप प्रदान किया है। इस विद्यालय का नया भवन संपूर्ण आधुनिक सुख सुविधाओं से युक्त एवं अपने आकार एवं भव्यता में किसी भी प्राइवेट विद्यालय से कम नहीं है। जिसमें छात्रों के लिए किसी सरकारी स्कूल में होना प्रायः नहीं देखा जाता है।
इस नवीन विद्यालय के भवन में छात्रों के लिए डिजिटल बोर्ड, बड़े आकार के टीवी, कंप्यूटर शिक्षा, वृहद पुस्तकालय, पीने के लिए आरो का पानी, गर्मियों में ठंडे पानी की व्यवस्था, लाइट जाने पर जनरेटर की व्यवस्था, सुरक्षा की दृष्टि से फायर ब्रिगेड की समस्त सुविधाओं के साथ-साथ अन्य बहुत सारी सुविधाएं भी यहां उपलब्ध रहेंगी।
इस विद्यालय में पढ़ने वाले समस्त छात्रों को स्वामी शरणानंद महाराज की तरफ से निशुल्क यूनिफॉर्म वितरित की गई है। साथ ही यहां पढ़ने वाले जूनियर कक्षा के छात्रों के लिए मध्यान भोजन एवं नि:शुल्क पाठ्य पुस्तकों की व्यवस्था भी होती है।