(राजपथ मथुरा व्यूरो/मनोज वार्ष्णेय)
राया । जनपद में फैल रही संक्रमण वीमारियों कोरोना कोविड -19 से बचाब के लिए कस्वा राया के मोहल्ला पठानपाडे में प्राथमिक विद्यालय इस्लामिया में कैम्प लगाकर 600 लोगो को वेक्सीनेशन टीकाकरण किया गया ।
शुक्रवार को सुबह स्वास्थ्य विभाग द्वारा राया के मोहल्ला पठानपाडे स्थित प्राथमिक विद्यालय इस्लामिया में वेक्सीनेशन कैम्प लगाया जिसमे मुसलिम समुदाय से महिला पुरुषों ने काफी संख्या में बढ़चढ़ कर भाग लिया शिविर में 600 लोगो का टीकाकरण किया गया । इस दौरान डॉ पुष्पेंद्र श्यामसुंदर वर्मा ममता चौधरी पूर्व सभासद इसराइल खान अनवार खान आदि मौजूद रहे।