मथुरा। बार एसोसिएशन मथुरा के प्रतिष्ठा परक चुनाव में देर रात घोषित हुए परिणाम के अनुसार वरिष्ठ अधिवक्ता अजीत सिंह तेहरिया अध्यक्ष निर्वाचित हुए हैं उन्होंने अपने निकटतम प्रतिद्वंदी राजेंद्र प्रसाद शर्मा को 432 मतों से करारी शिकस्त दी है श्री तेहरिया को 1074 जबकि राजेंद्र शर्मा को 642 मत प्राप्त हुए।

उपाध्यक्ष पद पर सर्वेश शर्मा ने अपने निकटतम प्रतिद्वंदी विनोद कुमार चौधरी को 140 वोटों से पराजित कर किया है। सर्वेश को 813 जबकि बिनोद को 673 मत मिले हैं ।
सचिव पद पर सत्येंद्र कुमार परिहार 376 मतों से निर्वाचित हुए हैं उनको 955 मत जबकि प्रतिद्वंदी गोपाल गौतम उर्फ़ आई को 579 मत प्राप्त हुए।
संयुक्त सचिव पद पर हरिओम शर्मा चुनाव जीते है उन्होंने अपने निकटतम प्रतिद्वंदी रविंद्र सिंह राजपूत (हरि) को 239 वोटों से हराया है। हरिओम को 864 जबकि रविंद्र सिंह को 625 मत मिले।
ऑडिटर पद पर निमेष कुमार गर्ग विजई हुए हैं उन्होंने मुकेश चतुर्वेदी उर्फ़ पोंडे को 401 वोटों से हराया है। निमेष को 1238 और पोंडे को 837 मत हासिल हुए।
कोषाध्यक्ष पद पर श्रीमती बबीता सिंह चुनाव जीती हैं उनको 1342 और सुरेश पांडे को 877 वोट प्राप्त हुए। इस प्रकार 465 वोटों से बबिता सिंह चुनाव में विजई रही।