मथुरा। स्वतंत्रता दिवस की 75 वर्षगांठ पर मोटर एक्सीडेंट क्लेम ट्रिब्यूनल पीठासीन अधिकारी रणधीर सिंह ने ध्वजा रोहण के बाद कहा कि हमें आज संकल्प लेना चाहिए समय का विशेष ध्यान रखे । वाद कारी को जितना शीघ्र न्याय हम दिला सकते हैं वह प्रयास हमें सच्चे मन से करना चाहिए । यदि एक्सीडेंट क्लेम के मामले में आश्रित बच्चों को पढ़ाई के समय पर पैसा नहीं मिला तो वह पैसा उस परिवार के किस काम का होगा।
उन्होंने कहा कि समय पर वायदा पूरा करने से उस परिवार का तो भला होगा ही साथ ही समाज का भी विकास होगा और लोगों को समय पर कार्य करने की प्रेरणा भी मिलेगी । इस दौर में हम को समय पर वादकारी का कार्य पूरा करना चाहिए ।
इस अवसर पर उनके द्वारा ट्रिब्यूनल परिसर में कदम आदि के वृक्ष भी लगाए गए। कार्यक्रम के दौरान ओ पी उपाध्याय क्लेम फोरम के उपाध्यक्ष ब्रजेश शर्मा सचिव ओमवीर सारस्वत नरेन्द्र शर्मा सुधीर शर्मा रघुनाथ सिंह राजावत दीपक अग्रवाल आदि एवम न्यायालय के कर्मचारी भी उपस्थित रहे ।