मथुरा । मथुरा वृंदावन नगर निगम ने शनिवार को रिलायंस जिओ कंपनी के खिलाफ बड़ी कार्रवाई करते हुए शहरी क्षेत्र में नेट संचालन के लिए सड़कों पर लगाए गए पोल बड़ी संख्या में उखाड़ दिए हैं तथा कंपनी की जमानत धन राशि जब्त कर ली गई है। रिलायंस जिओ कंपनी ने मथुरा शहर में इंटरनेट संचालन के लिए नगर निगम से 990 पोल सड़क पर लगाने की अनुमति ली थी परंतु कंपनी ने इसके एवज में 1300 पोल लगा दिए वही ऑप्टिकल फाइबर डालने के लिए कई स्थानों पर गड्ढे कर दिए जिनको कंपनी द्वारा नहीं भरवाया गया। गड्डे खुले होने को लेकर पार्षद और आम नागरिकों ने नगर आयुक्त को शिकायत की जिस पर नगर निगम ने गड्ढों को अपने खर्चे पर ठीक कराया। इसको लेकर निगम ने कंपनी को पिछले महीने नोटिस जारी किया था परंतु कंपनी द्वारा इसका कोई जवाब नहीं दिया गया ।
नगर आयुक्त अनुनय झा के आदेश पर निगम की टीम ने बिना अनुमति के लगाए गए तीन सौ पोल उखाड़ने की कार्रवाई आज से प्रारंभ कर दी है जिसके तहत आज 2 दर्जन से अधिक इंटरनेट के लिए लगे पोल उखाड़कर जब्त कर लिए गए। अलग-अलग क्षेत्रों से पोल हटाए जाने से कंपनी की नेट सेवा बाधित हो गई है। महाविधा कालौनी गोविन्द नगर बालाजीपुरम रांची बांगर आदि स्थानों से पोल उखाड़े गए है। निगम की इस कड़ी कार्रवाई से स्थानीय स्तर पर यह कंपनी के संचालक संचालकों के होश फाख्ता हो गए है।
ज्ञात रहे कि शुक्रवार को निगम की टीम ने बिना अनुमति लगाए गए एयरटेल और जिओ कंपनी के सरकारी खंभों से सेट टॉप बॉक्स भी बड़ी संख्या में हटाए थे।