मथुरा। उत्तर प्रदेश कौशल विकास मिशन के अंतर्गत राष्ट्रीय राजमार्ग स्थित जी के फाउंडेशन सेंटर सोमनाथ मैरिज होम में 3 माह का प्रशिक्षण प्राप्त कर चुके इलेक्ट्रिकल के छात्र-छात्राओं को प्रमाण पत्र देने के साथ-साथ यूनिफॉर्म प्रदान की गई।
इस संबंध में आयोजित कार्यक्रम में एमआईएस मैनेजर ललित यादव और सेंटर मैनेजर सोमनाथ ने अवगत कराया कि छात्र-छात्राओं को असिस्टेंट इलेक्ट्रीशियन एवं सोलर पैनल स्थापित करने का बखूबी प्रशिक्षण दिया गया। इस दौरान 243 बच्चो को ड्रेस एवं 135 बच्चो को सर्टिफिकेट दिए गए। प्रशिक्षण कार्यक्रम उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा नि:शुल्क उपलब्ध कराया जाता है। प्रशिक्षण प्राप्त कर चुके छात्र-छात्राओं ने कार्यक्रम को लेकर योगी सरकार का आभार जताया है।