विघुत पोल पर बॉक्स लगाने से निगम को हो रही है लाखो रु राजस्व की हानि : नगर आयुक्त
मथुरा। शुक्रवार को मथुरा वृंदावन शहरी क्षेत्र में विघुत पोलों पर लगे केबल टीवी नेटवर्क के काफी संख्या में सेट टॉप बॉक्स को टैक्स विभाग की टीम द्वारा उतरवाकर जब्त कर लिया गया है। निगम के मुख्य कर निर्धारण अधिकारी शिव कुमार गौतम का कहना है कि बिना अनुमति के सरकारी बिजली पोल पर किसी भी निजी कंपनी के सेट टॉप बॉक्स लगाना प्रतिबंधित है जिसके अंतर्गत आज यह कार्रवाई की गई है।
नगर आयुक्त अनुनय झा के आदेश पर राजस्व विभाग की टीम ने शहर के जनरल गंज क्षेत्र में नगर निगम ऑफिस के सामने से खंभों पर लगे एयरटेल जिओ टीवी आदि निजी कंपनियों के सेट टॉप बॉक्स उतारने के अभियान की शुरुआत की है। बॉक्स के साथ केबिल को भी निगम की टीम द्वारा उतरवाया गया है। इस कार्रवाई से शहर में सबसे ज्यादा असर एयरटेल कंपनी के इंटरनेट यूज करने वाले लोगों पर पड़ा है।
सीटीओ श्री गौतम के अनुसार मथुरा वृंदावन में निजी कंपनियों द्वारा खंबो पर लगाए गए केबल टीवी और इंटरनेट के सेट टॉप बॉक्स के माध्यम से लाखों रुपए की आय की जा रही है और निगम को निर्धारित फीस भी उनके द्वारा जमा नहीं कराई गई। उन्होंने बताया कि बिना अनुमति फीस जमा कराएं यदि कहीं खंभों पर सेट टॉप बॉक्स लगे मिले तो संबंधित कंपनी के खिलाफ f.i.r. पंजीकृत कराई जाएगी। निगम की इस कड़ी कार्रवाई से केबल नेटवर्क कंपनियों के संचालकों में हड़कंप मच गया है।