मथुरा। वर्षा काल का समय देखते हुए शहरी क्षेत्र में विद्युत विभाग ने युद्ध स्तर पर एलटी पैनल बॉक्स की मरम्मत एवं उनको कवर करने का कार्य प्रारंभ करा दिया है। अब तक करीब 6 दर्जन बॉक्स ठीक करा दिए गए हैं।

शहरी क्षेत्र के अधिशासी अभियंता (प्रथम) मनीष गुप्ता के अनुसार गुरुवार को करीब दो दर्जन स्थानों पर अंडरग्राउंड केबिल बॉक्स हरी सीट से कवर करते हुए सुरक्षित किए गए। विभाग द्वारा समूचे डैंपियर नगर झींगुरपुरा बनखंडी गुप्ता कुंज आदि स्थानों पर लगे एलटी पैनल बॉक्स की मरम्मत के कार्य के अलावा उनको हरी प्लास्टिक शीट से कवर कर दिया गया है। कार्य की प्रगति रिपोर्ट चीफ इंजीनियर मनोज पाठक और अधीक्षण अभियंता आनंद प्रकाश को प्रतिदिन उपलब्ध कराई जा रही है।
अधिशासी अभियंता श्री गुप्ता ने बताया कि एक सप्ताह में सभी छोटे-बड़े सड़कों गलियों में लगे पैनल बॉक्स की मरम्मत का कार्य पूर्ण करा दिया जाएगा। इस समय करीब 200 बॉक्स जर्जर स्थिति में है । उन्होंने बताया होली गेट विश्राम घाट बंगाली घाट सदर बाजार आदि विद्युत सब स्टेशन क्षेत्र में कार्य कराया जा रहा है। ज्ञात रहे कि पिछले दिनों समाचार पत्र में जर्जर और खुले बॉक्स से कभी भी हो सकती है जनहानि की न्यूज़ को दक्षिणांचल विद्युत निगम लिमिटेड आगरा द्वारा संज्ञान में लेने के बाद यह कार्रवाई स्थानीय स्तर पर की जा रही है।