♦️ 9 अगस्त से 16 अगस्त तक मनाया जाएगा आजादी का अमृत महोत्सव
♦️ अमृत महोत्सव में याद किए गए शहीद- नगर निगम अधिकारियों ने माल्यार्पण कर किया नमन
मथुरा। उत्तर प्रदेश शासन द्वारा स्वतंत्रता दिवस की 75 वीं वर्षगांठ के अवसर पर संपूर्ण प्रदेश में 9 अगस्त से 16 अगस्त तक अमृत महोत्सव के रूप में मनाए जाने का निर्णय के अंतर्गत नगर निगम मथुरा-वृंदावन द्वारा आजादी का अमृत महोत्सव धूमधाम से मनाने की तैयारियां जोर-शोर से शुरू कर दी गई है।
सोमवार को आजादी के अमृत महोत्सव का शुभारंभ अमर वीर शहीदों को याद करके हुआ। नगर निगम द्वारा आजादी के अमृत महोत्सव के पहले दिन युद्ध स्तर पर नगर निगम सीमा अंतर्गत सभी अमर वीर शहीदों स्मारकों पर विशेष स्वच्छता सैनिटाइजेशन का अभियान चलाते हुए निगम अधिकारी और कर्मचारियों ने अमर वीर शहीदों की प्रतिमाओं पर माल्यार्पण करते हुए उन्हें नमन किया और स्थानीय नागरिकों से अमर वीर शहीदों के पद चिन्हों पर चलने की अपील की़। वृन्दावन नगर में नागरिकों को जागरूक करने हेतु स्कूली छात्र-छात्राओं के माध्यम से रैली का आयोजन कराया गया। रैली प्रेम महाविद्यालय इण्टर कॉलेज से प्रारम्भ होकर मुख्य बाजारों में भ्रमण करती हुयी गांधीपार्क पर एक सभा के रूप में सम्पन्न हुयी।
सभा को सम्बोधित करते हुए महापौर डा. मुकेश आर्य बन्धु ने कहा कि आजादी का अमृत महोत्सव समाज के हर वर्ग को त्योहार की तरह मनाना चाहिए ये पहल सराहनीय पहल है उन्होंने कहा देशवासी आजादी की 75 वीं वर्षगांठ पर देश की अखंडता राष्ट्रीयता और संविधान के प्रति सदैव निष्ठावान रहने का संकल्प लें और शहीदों के पद चिन्हों पर ज्यादा से ज्यादा चलने की कोशिश करें।
उपसभापति राधाकृष्ण पाठक ने बताया आजादी के अमृत महोत्सव के तहत वृन्दावन नगर के गांधी पार्क में शहीदों की स्म़ृति में एक कार्यक्रम का आयोजन किया गया है जिसमें महापुरूषों को याद कर उनकी प्रतिमाओं पर माल्यार्पण कर नमन किया। शहीद लक्ष्मण जी की प्रतिमा पर सभी उपस्थित गणमान्य अतिथियों द्वारा माल्यार्पण कर उन्हे नमन किया गया।
सहायक नगर आयुक्त डा. लवकुश गुप्ता ने बताया आजादी के अमृत महोत्सव को धूमधाम से मनाने के लिए सभी तैयारियां पूरी कर ली गई है पहले दिन अमर वीर शहीद स्मारकों पर विशेष सफाई अभियान के साथ साथ माल्यार्पण का कार्यक्रम किया गया। कार्याक्रम का संचालन देव प्रकाश द्वारा किया गया।
इस अवसर पर जिला पर्यटन अधिकारी डी.के.शर्मा जिला विकास अधिकारी बलराम कुमार जिला सूचना अधिकारी प्रशान्त सुचारी डा. कृष्ण्ओम सिंह राजकीय संग्राहक अधिकारी डा. देव प्रकाश प्रधानाचार्य प्रेम महाविद्यालय डा.प्रियंका प्रधानाचार्या सुखदा भक्ति विभूति नारायण शर्मा पर्यटन विभाग मुकेश सिंह राजस्व निरीक्षक सुभाषचन्द सफाई एवं खाद्य निरीक्षक श्रीगोपाल वशिष्ठ प्रधान लिपिक नगर निगम गोपाल प्रसाद शर्मा लिपिक विपिन बल्लभ शिवम श्रीवास्वत आदि कर्मचारी- अधिकारीगण उपस्थित रहे।