चित्रकूट पर पहल फाउंडेशन ने लगाया कोविड वेक्सीनेशन कैंप
मथुरा। मंगलवार को प्रथम पहल फाउंडेशन द्वारा चित्रकूट मसानी पर लगाए कोविड-19 कैंप का शुभारंभ मथुरा वृंदावन विकास प्राधिकरण के उपाध्यक्ष नगेंद्र प्रताप द्वारा किया गया । कैंप में सहयोगी संस्था के रूप में श्री रामलीला सभा और श्री काली मां मित्र मंडल द्वारा कार्य किया गया।
इस अवसर पर मौजूद काफी संख्या में वैक्सीन लगवाने आए महिला पुरुषों को संबोधित करते हुए आईएएस नगेंद्र प्रताप ने कहा कि वर्तमान समय में वैक्सीन लगवाना जीवन रक्षक कार्य है जितनी अधिक संख्या में लोगों को वैक्सीन लग जाएगी उतना ही हमारा राष्ट्र सुरक्षित होगा। उन्होंने कहा कि समाज सेवी संस्थाएं वैक्सीनेशन कैंप लगाकर समाज के प्रति अपनी जिम्मेदारी का जो निर्वहन कर रही हैं उसके लिए उनको कोटि-कोटि बधाई।
कैंप में लोगों को कतार में कोविड प्रोटोकाल के साथ खड़ा कर वैक्सीन लगाई गई। इस दौरान सभी को जलपान भी कराया गया । कैंप में कोविशील्ड और को वैक्सीन की प्रथम और द्वितीय डोज लगाई गई।
कैंप के संयोजक भाजपा नेता संजय गोविल और प्रवीण गोयल चूड़ी वालों ने आगंतुकों का आभार व्यक्त किया। इस अवसर पर संस्थापक अध्यक्ष सीए अमित अग्रवाल कोषाध्यक्ष मनोज शर्मा महामंत्री डॉ पंकज गुप्ता पूर्व जिला शासकीय अधिवक्ता चंद्र मोहन अग्रवाल योगेश सराफ चंद्र पाल सिंह अभिषेक टेंट वाले मोती लाल एडवोकेट प्रियेश अग्रवाल आदि उपस्थित रहे।