मथुरा । प्रख्यात एवं वरिष्ठ सर्जन चिकित्सक डॉ बृजेंद्र तिवारी की माता जी और बरिष्ठ स्त्री रोग विशेषज्ञ डॉ वर्षा तिवारी की सास-मां श्रीमती शांति तिवारी का लम्बी बीमारी के चलते आज सोमवार सुबह उनके मोतीकुंज स्थित आवास पर निधन हो गया, उनके निधन की जानकारी मिलते ही उनके घर पर शोक व्यक्त करने वालों का तांता लग गया।
स्व. शांति तिवारी सरल स्वभाव की समाज सेवी महिला थीं। वह समाज सेवा के लिए हमेशा तत्पर रहती थीं और विभिन्न सामाजिक एवं धार्मिक कार्यों में बढ़-चढ़कर भाग लेती थीं, उनके निधन से जहां समाज सेवियो में शोक की लहर दौड़ गयी वही चिकित्सक जगत में भी शोक के चलते मायूसी छा गयी हर कोई डॉ बिजेंद्र तिवारी को सांत्वना दे रहा है।
शहर के प्रमुख चिकित्सक डॉ एसके बर्मन डॉ गौरव भारद्वाज डॉ आशीष गोपाल डॉ मुकेश जैन डॉ पंकज शर्मा डॉ गणेश शर्मा डॉ योगेश अग्रवाल डॉ अनिल चौहान डॉ नीरज तिवारी मोहन श्याम शर्मा एडवोकेट राजीव खंडेलवाल मोहन श्याम रावत एडवोकेट भाजपा नेता संजय गोविल के अलावा अन्य चिकित्सकों एवं विभिन्न संगठनों के पदाधिकारियों ने शोक व्यक्त किया है।
मथुरा के ध्रुवघाट स्थित श्मसान घाट पर मुखाग्नि उनके बड़े बेटे अशोक तिवारी ने दी ।