मथुरा। स्थानीय लोगों को ऑक्सीजन उपलब्ध कराने में आर एस एस पूरी व्यवस्था बनाने में लगा है हालंकि अभी उपलब्धता कम है परन्तु न के मुकाबले कुछ तो लोगों की मुसीबत कम हो रही है। राष्ट्रीय स्वयंसेवक जगह के स्वयंसेवक इस विपत्ति काल में विभिन्न तरीके से समाज की सेवा में लगे हैं, इस कड़ी में स्वयंसेवकों ने ऑक्सीजन की कमी को देखते हुए सिलिंडरों की व्यवस्था संघ के विभाग कार्यालय केशव भवन, कल्याणम करोति मसानी के पीछे की है।
प्रतिदिन प्रातः 10 बजे से सिलिंडरों की उपलब्धता तक संघ के स्वयंसेवक खाली सिलिंडर लाने पर न्यनतम शुल्क पर भरा हुआ सिलिंडर उपलब्ध करा देते हैं। स्वयंसेवकों के पास सिलिंडर संघ की प्रेरणा से रिफाइनरी के पास से प्लांट संचालक द्वारा उपलब्ध कराए जाते हैं। व्यवस्था में मुख्य रूप से मयंक, चेतन, अनन्त, हरेंद्र, राहुल आदि लगे हुए हैं।
इसके अतिरिक्क्त संघ द्वारा जारी की गई चिकित्सकों की सूची में 6 नए चिकित्सक भी जुड़े हैं जिनमे डॉ अंकित अग्रवाल बीएएमएस, दोपहर 10 से 12, 8630388686, डॉ संगीता अग्रवाल दंत रोग, प्रातः 10 से 12, 6395672458, डॉ चारु जैन, स्त्री एवं प्रसूति रोग, दोपहर 1 से 3, 9837114361, डॉ सिद्धार्थ कुलश्रेष्ठ, दंत रोग, सायं 4 से 6, 9058082027, डॉ संजीव कुलश्रेष्ठ, होमियोपैथी, सायं 4 से 6, 9837260473, डॉ अभिषेक चटर्जी हड्डी रोग, दोपहर 2 से 4, 9149245880 शामिल हैं। इन रोगों से पीड़ित सामान्य रोगी फ़ोन करके चिकित्सकों से निःशुल्क परामर्श ले सकते हैं।