मथुरा। पूर्व माध्यमिक पूर्व माध्यमिक विद्यालय बाकलपुर की प्रधानाध्यापिका राज्य संदर्भ समूह उत्तर प्रदेश की सदस्य रंजना श्रीवास्तव के कोरोना महामारी में निधन हो जाने के कारण बेसिक शिक्षा विभाग जनपद में शोक की लहर दौड़ गई है । रंजना श्रीवास्तव सन 2000 से बेसिक शिक्षा विभाग में प्रशिक्षक के रूप में अन्य ब्लाकों में जाकर शिक्षकों को ट्रेनिंग देती रही हैं तथा वर्तमान में उनकी योग्यता व कार्य क्षमता की वजह से उनका चयन जनपद मथुरा से राज्य संदर्भ समूह के लिए किया गया था ।
रंजना श्रीवास्तव आदर्श शिक्षिका प्रधानाध्यापिका और प्रशिक्षक के रूप में जनपद में पहचान रखती थी । उनके आकस्मिक निधन पर पूर्व माध्यमिक शिक्षक संघ के प्रांतीय मंत्री देवेंद्र देवेंद्र सारस्वत जिलाध्यक्ष अतुल सारस्वत ठाकुर लष्मीनारायन मनोज शर्मा राजीव पचौरी ठाकुर शिव पचौरी प्राथमिक शिक्षक संघ के जिला अध्यक्ष राजेश शर्मा लोकेश शर्मा जिला उपाध्यक्ष सुशीला चौधरी महिला उपाध्यक्ष शिप्रा यादव मोनम अग्रवाल आदि ने दुख व्यक्त करते हुए इसे विभाग की अपूर्णीय क्षति बताया है