मथुरा। प्रदेश में डीएपी खाद की बढ़ी कीमतों से कृषक समुदाय में आक्रोश दिन प्रतिदिन बढ़ता जा रहा है।
सोमवार को मथुरा में भाकियू के बैनर तले एफसीआई गोदाम पर प्रदर्शन हुआ।
भारतीय किसान यूनियन के आगरा मंडल अध्यक्ष गजेंद्र सिंह परिहार उत्तर प्रदेश उपाध्यक्ष बुद्धा सिंह प्रधान जिला महासचिव देवेंद्र रघुवंशी की सहमति से भारतीय किसान यूनियन टिकैत के पदाधिकारियों ने संयुक्त किसान मोर्चा के आवाह्न पर डीएपी की बढ़ी कीमतों के विरोध में महानगर स्थित एफसीआई गोदाम पर प्रदर्शन किया। जिसकी सूचना मिलते ही वहां राधा पुरम स्टेट पुलिस चौकी इंचार्ज पहुंच गए। जिन्होंने ज्ञापन लिया।
इस मौके पर किसान नेता दिनेश आनंद पापे भारतीय किसान यूनियन के महानगर अध्यक्ष पवन चतुर्वेदी शहर अध्यक्ष मुजाहिद कुरैशी महिला जिला अध्यक्ष मीना ठाकुर युवा शहर अध्यक्ष चिराग उद्दीन कुरेशी शहर उपाध्यक्ष तनवीर कुरेशी शहर महासचिव फैजान कुरैशी राजीव शर्मा आदि मौजूद थे।