मनीष शर्मा
गोवर्धन ( मथुरा ) मथुरा गोवर्धन मार्ग स्थित गाँव अड़ींग में शुक्रवार सुबह टहलने जा रहे दो लोगों को ट्रक ने कुचल दिया जिसमे एक की मौके पर मौत हो गयी जबकि दूसरा गंभीर रूप से घायल हो गया। सूचना पर पहुची थाना पुलिस ने मृतक के शव को पोस्टमार्टम हेतु भेज दिया तथा घायल को उपचार हेतु स्थानीय सी एच सी पर भर्ती करवाया है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार शुक्रवार सुबह करीब 6 बजे अडींग निवासी फूल सिंह यादव पुत्र जगन सिंह व रामू यादव पुत्र गुलाव यादव अपने घर से अडींग बाई पास पर टहलने गये थे तभी मथुरा की ओर से तेज गति से आ रहे ट्रक आर जे 05 जी बी 339 ने दोनों व्यक्तियों में टक्कर मार दी जिसमें फूलसिंह यादव उम्र 52 वर्ष के गंभीर चोटै आने से मौके पर मौत हो गई जबकि रामू गंभीर रूप से घायल हो गया। सूचना पर मौके पर पहुँची गोवर्धन थाना पुलिस को घटना के बाद स्थानीय लोगो के गुस्से का सामना करना पडा तथा जाम को खुलवाने में काफी मशक्कत करनी पड़ी । पुलिस ने लोगो को समझाकर मृतक के शव को पोस्टमार्टम हेतु भेज दिया ।