रंक को राजा बनाने के एक्सपर्ट है अखिलेश – मुलायम
मथुरा । दो दिन के मथुरा- वृंदावन प्रवास पर रहे समाजवादी पार्टी के मुखिया पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने दर्जनों मंदिरों में दर्शन किए साधु संतों से भेंट की वही सोए हुए सपा कार्यकर्ताओं में जोश का संचार कर दिया है। इतना ही नहीं पार्टी के एक कार्यकर्ता के आवास पर पहुंचकर उन्होंने एहसास कराया कि कार्यकर्ता उनके लिए अमूल्य है। वैसे भी सपा ही एक ऐसी पार्टी मानी जाती है जिसके मुखिया आम कार्यकर्ता को व्यक्तिगत तौर पर पहचानते हैं ।
जब नेताजी मुलायम सिंह मुखिया थे तब वह भी कार्यकर्ताओं को नाम से जानते थे। मुलायम सिंह यादव और अखिलेश यादव देश के उन शीर्ष नेताओं में गिने जाते हैं जिन्होंने रंक को राजा बनाया हो। दर्जनों ऐसे लोग हैं जिनको बाप बेटे ने सड़क से उठाकर सांसद विधायक बनाया है।
इसी कड़ी में वृंदावन से पार्टी कार्यकर्ता अंकित वार्ष्णेय के केसी घाट स्थित आवास पर अचानक पहुंचकर अखिलेश यादव ने सबको चौंका दिया। वहा उन्होंने परिजनों से हाल चाल जाने और उनके साथ फोटो खिंचवाई। इस दौरान उनके भाई पूर्व सांसद धर्मेंद्र यादव आदि मौजूद रहे। पार्टी मुखिया के इस व्यवहार से अंकित वार्ष्णेय तो एकदम प्रफुल्लित हो उठे हैं । उनका कहना है कि मथुरा में पार्टी का एक-एक कार्यकर्ता आने वाले विधानसभा चुनाव में अभूतपूर्व मेहनत करेगा। जमीनी स्थिति का काफी अध्ययन किया है जो कि भविष्य में मथुरा के लिए सुखद माना जा सकता है।