दिनेश सिंह तरकर
मथुरा। रविवार को नवादा स्थित भगत पैलेस पर राष्ट्रीय धनगर महासभा की बैठक संगठन के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी धनगर की अध्यक्षता में सम्पन्न हुई जिसमें धनगर समाज ने आंदोलन से संबंधित विभिन्न मुद्दों पर चर्चा की और धनगर समाज के जाति प्रमाण पत्र जारी होने के संबंध में तहसीलदार जिला प्रशासन के सामने वार्ता करने के लिए गहन रणनीति बनाई गई। बैठक में उपस्थित जनसमूह को संबोधित करते हुए संगठन के राष्ट्रीय अध्यक्ष जे.पी. धनगर ने जिला प्रशासन से आर-पार की लड़ाई लड़ने का आह्वान किया। वहीं डॉ. यशपाल बघेल ने धनगर समाज और प्रशासन के बीच हुई वार्ता के बारे में चर्चा करते हुए प्रशासन पर वायदा कर मुकरने का आरोप लगाया।
जिलाध्यक्ष रूपेश धनगर ने धनगर समाज से आन्दोलनं में बढ़-चढ़कर हिस्सा लेने के लिए आग्रह करते हुए कहा कि यह लड़ाई धनगर समाज को है, जिसे समस्त धनगर समाज द्वारा मिलकर लड़ना होगा। बैठक में मुख्य रूप से प्रदेश अध्यक्ष संजय धनगर (युवा), जिला कोषाध्यक्ष कैप्टन हाकिम सिंह, महेंद्र भगत, मुकेश धनगर, फतेह सिंह धनगर, यदुवीर, सूबेदार हाकिम सिंह, राजकुमार, नरेंद्र धनगर, अशोक धनगर, नेम सिंह, मेदराम धनगर, दिनेश धनगर, रवि धनगर, मुरारी लाल आदि प्रमुख रूप से उपस्थित रहे।