मेष लग्नराशि (Aries):➤ ॐ इस सप्तहा मेष राशि के जातको को व्यापार से सम्बन्धित अच्छे लाभ प्राप्त हो सकते है। व्यापार वृद्धि हेतु किये जा रहे प्रयासों मैं इस हफ्ते सफलता की प्राप्ति मिल सकती है। साझेदारो के साथ मिल कर कोई नया कारोबार शुरू कर सकते है। मान सम्मान में वद्धि के अवसर की प्राप्ति होगी। इस हफ्ते किसी मनोकामना की पूर्ती संभव है। खेल कूद से जुड़े छात्रों के लिए हफ्ता अच्छे फल देने बाला रहेगा। पारिवारिक तथा वैवाहिक जीवन अच्छा बना रहेगा। हफ्ते के अंत मैं सेहत को लेकर कुछ असुबिधा हो सकती है तथा आलस्य भी महसूस करेंगे।
वृषभ लग्नराशि (Taurus):➤ ॐ इस सप्तहा वृषभ राशि के जातको को कार्यक्षेत्र तथा दैनिक जीवन मैं कुछ कठिनाइयों का अनुभब प्राप्त होगा। कार्यो को लेकर अनिर्णय की स्थिति बनी रह सकती है। सेहत के लिहाज से यह हफ्ता काफी उतार चढ़ाव भरा बना रहेगा। इस हफ्ते अपने इर्द गिर्द लोगो से थोड़ा संभलकर रहे कोई आपके सम्मान को ठेस पंहुचा सकता है। अविवाहितों को विवाह के लिए अच्छे प्रस्ताव प्राप्त हो सकते है। रोजगार से सम्बन्धित यात्राएं हो सकती है। पारिवारिक जीवन सुखमय बना रहेगा। इस हफ्ते नशीले पदार्थो के सेवन से दूर रहे।
मिथुन लग्नराशि (Gemini) :➤ ॐ इस सप्तहा मिथुन राशि के जातको को अच्छे लाभ मिलने की सम्भावना बन रही है। इस हफ्ते आपको आय के अन्य श्रोत भी प्राप्त हो सकते है। नौकरी तथा व्यापार मैं स्तिथिया सामान्य तथा सुचारु रूप से चलती रहेगी। इस हफ्ते आप मनोरंजक यात्रा का लुफ्त उठा सकते है। तीर्थस्थल पर आपका धन खर्च हो सकता है। हफ्ते के अंतिम भाग मैं घरेलु समस्याओं का सामना करना पड़ सकता है। क्रोध तथा चिड़चिड़ापन मैं वृद्धि हो सकती है।
कर्क लग्नराशि (Cancer):➤ ॐ इस सप्तहा कर्क राशि के जातको की सुख सुबिधाओं मैं वृद्धि हो सकती है। नौकरी पेशा वर्ग के जातको को कार्यो मैं सफलता की प्राप्ति मिलेगी। इस हफ्ते अधिकारी वर्ग की कृपा आप पर बनी रहेगी। नौकरी मैं पद लाभ की स्तिथिया उत्पन्न हो सकती है। छात्रों द्वारा दी गयी परीक्षाओं मैं आपको अच्छे परिणाम मिल सकते है। माता तथा संतान सुख प्राप्त होगा। पारिवारिक सुख इस हफ्ते अच्छा बना रहेगा। हफ्ते के अंत मैं सेहत बिगड़ सकती है। यात्राओं के योग रहेंगे तथा आपके खर्चो मैं वृद्धि हो सकती है।
सिंह लग्नराशि (Leo): ➤ ॐ इस सप्तहा सिंह राशि के जातको को कोई शुभ समाचार मानसिक प्रसन्नता दे सकता है। इस हफ्ते आपका नए लोगो से मिलना जुलना हो सकता है जो आपको व्यावसायिक लाभ दिलाने मैं मददगार साबित होंगे। इस हफ्ते आपको भाई बहनो से अधिक स्नेह प्राप्त होगा। नौकरी कर रहे जातको को उच्च पद की प्राप्ति हो सकती है तथा नयी नौकरी के अच्छे प्रस्ताव आपको मिल सकते है। छात्र वर्ग के लिए हफ्ता थोड़ी मेहनत कराने बाला बना रहेगा। अचानक धन का लाभ मिल सकता है।
कन्या लग्नराशि (Virgo):➤ ॐ इस सप्तहा कन्या राशि के जातको को सेहत सम्बन्धी दिक्क़ते परेशान कर सकती है।आप अपने अंदर आत्मविश्वास की कमी को महसूस कर सकते हैं। पिता के साथ आपके सम्बन्ध बिगड़ सकते है। नौकरी कर रहे जातको को इस हफ्ते कार्यो को लेकर अधिक परिश्रम करना पड़ सकता है। कार्यक्षेत्र मैं उच्च वर्ग के लोगो के साथ सामंजस्य बनाये रखे। हफ्ते के मध्य मैं आप कुछ राहत महसूस करेंगे। भूमि भवन वाहन खरीदने की योजना मैं दिक्क़ते मिल सकती है। पारिवारिक माहौल सुखद रहेगा। छात्रों के लिए हफ्ता कुछ अच्छे परिणाम दे सकता है।
तुला लग्नराशि (Libra):➤ ॐ इस सप्ताह तुला राशि के जातको की कोई मनोकामना पूर्ण हो सकती है। कार्यक्षेत्र मैं स्तिथिया अच्छी बनी रहेगी। इस हफ्ते आपका दिमाग कार्यो को तेजी से समझने तथा करने वाला रहेगा। आर्थिक स्थिति में सुधार देखा जा सकता है। लेखन व साहित्य के कार्यो से जुड़े जातको के लिए हफ्ता लाभकारी रहेगा। परिवार के साथ अच्छा समय व्यतीत कर सकते है। जीवनसाथी तथा संतान के ऊपर आपका धन व्यय हो सकता है।
वृश्चिक लग्नराशि (Scorpio):➤ ॐ इस सप्ताह वृश्चिक राशि के जातको को सेहत से जुडी कुछ समस्याये बनी रह सकती है। इस हफ्ते आप धन सम्बन्धी विषयो को लेकर चिंतनशील बने रहेंगे। इस हफ्ते आपके द्वारा किये जा रहे कार्यो से होने बाले लाभों को लेकर सोच विचार कर सकते है। इस हफ्ते आपका मित्रो के साथ बाहर खानापीना तथा घूमना फिरना हो सकता है। व्यापारी वर्ग के लिए हफ्ता धन लाभ बाला रहेगा। कार्यो से सम्बन्धित कुछ यात्राएं करनी पड़ सकती है। हफ्ते का अंतिम भाग मैं धन का खर्च अधिक हो सकता है। हफ्ते केअंतिम दिनों मैं अपने क्रोध तथा वाणी पर संयम रखे अन्यथा बनते कार्य बिगड़ सकते है।
धनु लग्नराशि (Sagittarius):➤ ॐ इस सप्ताह धनु राशि के जातको को अच्छे लाभों की प्राप्ति हो सकती है। इस हफ्ते आप अपनी आय वृद्धि के लिए अधिक भागा दौड़ी करेंगे। इस हफ्ते आप जनता तथा सामाजिक लोगो के हित के लिए कुछ अच्छे कार्य कर सकते है। कार्यक्षेत्र मैं सहकर्मियों तथा अधिकारी वर्ग का सहयोग आपको प्राप्त होगा। व्यापारिक वर्ग के जातको के लिए हफ्ता भागदौड़ वाला बना रहेगा। छात्रों को इस हफ्ते शुभ समाचार प्राप्त हो सकते है। इस हफ्ते के आखिर के दिनों मैं आप कुछ तनाव ग्रस्त हो सकते है। जीवनसाथी के साथ मन मुटाव या उनकी सेहत को लेकर परेशान हो सकते है।
मकर लग्नराशि (Capricorn):➤ ॐ इस सप्ताह मकर राशि के जातको को मानसिक तनाव परेशान कर सकते है। इस हफ्ते आपकी सेहत भी गड़बड़ बनी रह सकती है अतः अपने खान -पान का उचित ध्यान रखे। संतान के मामले में आपको कोई अच्छी खबर मिल सकती है। नौकरी कर रहे जातको के लिए हफ्ता अच्छा बना रहेगा। पिता की तरफ से आपको लाभ की प्राप्ति हो सकती है। हफ्ते के मध्य मैं कुछ धन लाभ मिल सकता है। छात्रों को अपने प्रयासों का सुखद परिणाम मिलेगा। इस हफ्ते खर्चा अधिक बना रह सकता है। वाहन चलाते समय सावधानी बरते अन्यथा नुकसान हो सकता है। नशीले पदार्थो का सेवन हानि दे सकता है।
कुंभ लग्नराशि (Aquarius):➤ ॐ इस सप्ताह कुंभ राशि के जातको को भाग्य का सहयोग मिलने से कार्यो को गति मिलेगी तथा सभी कार्य सुचारु रूप से संपन्न होंगे। नौकरी तथा व्यवसाय मैं आपको अच्छे फलो की प्राप्ति हो सकती है। हफ्ते के शुरुआती दिनों मैं आपको लाभ के कई अबसर प्राप्त होंगे। इस हफ्ते आपका स्वास्थ्य अच्छा बना रहेगा। माता तथा संतान का ध्यान रखे उनकी सेहत को लेकर परेशान हो सकते है। छात्र वर्ग के लिए हफ्ता चुनौतियों भरा बना रह सकता है। पारिवारिक जीवन में सदस्यों के साथ आपसी तालमेल अच्छा बना रहेगा। वैवाहिक जीवन मैं अगर किसी तरह की परेशानी है तो उसमे राहत मिल सकती है।
मीन लग्नराशि (Pisces):➤ ॐ इस सप्तहा मीन राशि के जातको को अपनी वाणी व्यव्हार के कारण लाभ प्राप्त हो सकते है। कार्यक्षेत्र मैं कार्यो को लेकर आप अधिक परिश्रम करेंगे तथा सफल भी रहेंगे।कार्यक्षेत्र मैं सहकर्मियों के साथ मेलजोल बनाये रखे। किसी अपने का अभद्र व्यवहार आपके मन को व्यथित कर सकता है।रोजगार को लेकर की जा रही दौड़-धूप मैं आपको सफलता मिलेगी। इस हफ्ते अचानक धन का आगमन आपको ख़ुशी प्रदान करेगा। हफ्ते के अंतिम भाग मैं मानसिक दुबिधा मैं वृद्धि हो सकती है।